हरियाणा मेडिकल काउंसिल का एक्शन, फर्जी NOC मिलने पर 5 डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन किए रद्द

काउंसिल के चेयरमैन डॉक्टर आरके अनेजा की तरफ से पुलिस को एफआईआर के लिए लेटर भी लिख दिया गया है।

Nov 26, 2024 - 17:51
 17
हरियाणा मेडिकल काउंसिल का एक्शन, फर्जी NOC मिलने पर 5 डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन किए रद्द
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 7 ऐसे डॉक्टर्स का खुलासा किया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए फर्जी एनओसी के आधार पर आवेदन किए थे। हरियाणा मेडिकल काउंसिल की ओर से की गई जांच में यह खुलासा हुआ है। इसके बाद काउंसिल ने कार्रवाई करते हुए 5 डॉक्टर्स का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया, जबकि 2 अन्य डॉक्टरों का पंजीकरण रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। अब इन सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। मामले की जानकारी डीजीएचएस डॉक्टर मनीष बंसल और डॉक्टर कुलदीप को भी दे दी गई है। काउंसिल के चेयरमैन डॉक्टर आरके अनेजा की तरफ से पुलिस को एफआईआर के लिए लेटर भी लिख दिया गया है।

इन डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन रद्द हुए

हरियाणा मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर मनदीप सचेदवा का कहना है कि फर्जी एनओसी के बल पर डॉक्टर्स ने आवेदन किया था। इस मामले में डॉक्टर प्रवेश कुमार, डॉक्टर अंकित त्यागी, डॉक्टर शत्रुघन यादव, डॉक्टर प्रदीप कुमार जयसवाल और डॉक्टर कुनाल की एनओसी फर्जी पाई गई है। हेल्थ मिनिस्टर आरती राव के निर्देश के बाद हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने मामले की जांच की गई है।

HMC करेगी जांच

काउंसिल की तरफ हर एनओसी की जांच की जाती है। जांच के बाद ही डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है। हरियाणा मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों का कहना है कि एनओसी फर्जी पाए जाने पर डॉक्टर भी फर्जी होता है। काउंसलिंग का कहना है कि गलत लोगों को एनओसी कौन जारी करता है, इसकी पूरी जांच की जाएगी। HMC ने कार्रवाई करते हुए पांच डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। अन्य दो डॉक्टर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow