हरियाणा शिक्षा बोर्ड के छात्रों को मिली बड़ी राहत, बदल गई परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख !
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2025 में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (नियमित) एवं गुरुकुल, विद्यापीठ (पूर्व मध्यमा सह माध्यमिक, उत्तर मध्यमा सह वरिष्ठ माध्यमिक) वार्षिक परीक्षाएं संचालित करवाई जाएंगी।इसके लिए बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि पहले 27 नवंबर तय थी, लेकिन अब तीन दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
आवेदन में देरी तो इतना लगेगा जुर्माना
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 10वीं और 12वीं के छात्र 300 रुपए विलंब शुल्क सहित 4 से 9 दिसंबर तथा एक हजार रुपए विलंब शुल्क सहित 10 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर लॉगिन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण हेतु दिशा-निर्देश विद्यालय की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध है।
इन बातों का रखना होगा ध्यान
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने हैं, उनके विवरण विद्यालय रिकॉर्ड अनुसार सही होने चाहिए, इसलिए आवेदन करते समय विवरणों को भली-भांति जांच लें। यदि आवेदन-पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाई जाती है, तो विद्यालय मुखिया स्वयं जिम्मेदार होंगे।
परीक्षा आरम्भ होने पर फोटो/हस्ताक्षर सम्बन्धी त्रुटि ठीक नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01664-254300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?