Haryana CM: कभी खुद CM बनना चाहते थे Anil Vij, अब Nayab Saini के नाम का दिया प्रस्ताव
जिस कुर्सी का सपना अनिल विज ने देखा था, उस पर कोई और बैठ गया। दर्द तब और बढ़ गया जब खुद अनिल विज को सीएम पद के लिए नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखना पड़ा।
सजा ये है कि मैं बंजर जमीन हूं और सितम ये है कि मुझे बारिशों से इश्क हो गया है। ये शायरी हरियाणा के बीजेपी नेता अनिल विज के मौजूदा हालात पर फिट बैठती है, क्योंकि जिस कुर्सी का सपना अनिल विज ने देखा था, उस पर कोई और बैठ गया। दर्द तब और बढ़ गया जब खुद अनिल विज को सीएम पद के लिए नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखना पड़ा।
आपको बता दें कि नायब सिंह सैनी एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए हैं। बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया। इस बैठक में अनिल विज और मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद के लिए नायब सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। अनिल विज जो पहले खुद को सीएम पद का दावेदार बताते थे और बीच-बीच में ताली भी बजाते थे। उन्होंने प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी की।
अनिल विज खुद को पार्टी का वरिष्ठ नेता और सीएम पद का सबसे मजबूत दावेदार बताते थे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नायब सैनी के नाम का ऐलान किया। अभी कुछ दिन पहले ही अनिल विज ने कहा था कि मैंने कभी भी दावेदारी की बात नहीं की। मैं कहीं कोई दावा नहीं करूंगा। अगर हाईकमान मुझे मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है तो मैं हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि 'मैं किसी से बातचीत नहीं कर रहा हूं, जब कोई करेगा तो हम बात करेंगे। मैं उनकी बात सुनूंगा और अपनी बात भी कहूंगा।'
What's Your Reaction?