Haryana : पाकिस्तानी नंबर से BJP नेता को मिली धमकी, सुरक्षा में पुलिस बल तैनात
हरियाणा के सिरसा जिले में भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा को पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
हरियाणा के सिरसा जिले में भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा को पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस कॉल करने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पाकिस्तानी नंबर से मिली धमकी
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा को पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली थी। फिलहाल पुलिस उस नंबर की जांच में जुट गई है कि किस व्यक्ति ने धमकी दी है।
शुरुआती 2-3 दिन नहीं मिली सुरक्षा
बता दें कि धमकी मिलने के 2-3 दिन बाद तक भी पुलिस ने किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी थी, ना ही भाजपा नेता सुरक्षा की मांग की थी। हालांकि रोहताश को किसी काम से बाहर जाना पड़ा तो सुरक्षा उपलब्ध कराई गई।
20 जनवरी को आया था धमकी भरा कॉल
रोहताश जांगड़ा को 20 जनवरी को सुबह करीब 11:29 बजे यह धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने न केवल उन्हें राजनीति छोड़ने को कहा था। कॉलर ने 24 घंटे के भीतर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।
What's Your Reaction?