Haryana : CJI बनने के बाद पहली बार जस्टिस सूर्यकांत आएंगे अपने गृह जिला हिसार, कई सुरक्षाबल किए गए तैनात
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अपने गृह जिले हिसार आ रहे हैं।
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) सूर्यकांत शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अपने गृह जिले हिसार आ रहे हैं। हिसार उनके बचपन और कॉलेज के दिनों का शहर रहा है, इसलिए यह दौरा उनके लिए खास माना जा रहा है। उनके स्वागत और सुरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार, हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट और हिसार प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुटा है।
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
CJI के कार्यक्रम वाले सभी रास्तों को साफ किया जा रहा है और सुरक्षा की हर बारीकी की जांच की जा रही है। हिसार रेंज के IAS और HPS अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत 3 IAS, 11 DSP और नौ पुलिस कंपनियां सुरक्षा में तैनात की गई हैं। हर कंपनी में लगभग 100 पुलिसकर्मी होंगे। कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए हिसार में तीन-स्तरीय (थ्री-लेयर) सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। शहर में जगह-जगह नाकाबंदी और आई-कार्ड आधारित एंट्री सिस्टम लागू किया जाएगा।
कोर्ट परिसर और गांव पेटवाड़ में होंगे कार्यक्रम
CJI सूर्यकांत कोर्ट परिसर में 316 नए चैंबरों का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे अपने पैतृक गांव पेटवाड़ और वहां के स्कूल का दौरा करेंगे, जहां उन्होंने पढ़ाई की थी। एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट परिसर और पेटवाड़ गांव तक का पूरा रास्ता पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सेशन जज, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की है।
हांसी में बना अस्थायी हेलीपैड
मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत का हांसी में भी भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल परिसर में अस्थायी हेलीपैड बनाया गया है। बार एसोसिएशन हांसी के प्रधान पवन रापड़िया ने बताया कि सीजेआई शाम 3:40 बजे हेलिकॉप्टर से हांसी पहुंचेंगे। कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे। स्थानीय कोर्ट परिसर में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
What's Your Reaction?