हरजिंदर सिंह धामी ने SGPC अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। उन्होने प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान SGPC अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सूचना देते हुए ये कहा कि उन्हे सात सदस्यीय कमेटी से भी बाहर किया जाए। हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा अंतरिम समिति को सौंपा है।
हरजिंदर सिंह धामी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा पद की पेशकश किए जाने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया। बता दें, हरजिंदर धामी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताई थी।
अमृतसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरजिंदर सिंह धामी ने इस बात पर भी आवाज उठाई कि जिस तरह से अवैध अप्रवासियों, विशेषकर पंजाबियों को अमेरिका से भेजा गया है वह निंदनीय है..
What's Your Reaction?






