Hardik Pandya को मिल गया अपना प्यार ? इस ब्रिटिश सिंगर संग आए नजर

इंडियन क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से अलग होने के बाद नई जीवनसाथी की तलाश में हैं. लेकिन अब लगता है कि उनकी तलाश खत्म हो चुकी है.

Aug 14, 2024 - 17:08
 221
Hardik Pandya को मिल गया अपना प्यार ? इस ब्रिटिश सिंगर संग आए नजर
Hardik-Pandya-is-dating-British-singer-news-in-hindi
Advertisement
Advertisement

इंडियन क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से अलग होने के बाद नई जीवनसाथी की तलाश में हैं. लेकिन अब लगता है कि उनकी तलाश खत्म हो चुकी है. उन्हें अपनी दिलरुबा मिल चुकी है. इस बार भी हार्दिक को लेकर खबर आ रही है कि वह एक विदेशी सेलिब्रिटी ही डेट कर रहे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ये हॉट टॉपिक बन गया है. हर तरफ हार्दिक को लेकर दुआएं की जा रही है. वहीं उनके फैंस उनके लिए काफी खुश नजर आएं.  

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) डेट कर रहे हैं. ये चर्चाएं तब शुरू हुई जब दोनों कि एक जगह से ही तस्वीरें सामने आने लगी. सोशल मीडिया पर नेटिज़ेंस का कहना है कि हार्दिक और जैस्मीन दोनों ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं. वहां से आई एक जैसी इस बात का सबूत भी है. जो तस्वीरें दोनों ने शेयर की है. वह एक ही स्विमिंग पुल के पास का बताया जा रहा है.  

एक ही स्विमिंग पुल से तस्वीरें वायरल

जैस्मीन ने हाल ही में एक नीली बिकनी में तस्वीर पोस्ट की, जिसे उन्होंने एक नीली शर्ट के साथ कवर किया था. इस कुछ समय बाद ही हार्दिक ने उसी पूल के चारों ओर घूमते हुए खुद का एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया. इसमें वह क्रीम रंग की पैंट, एक पैटर्न वाली शर्ट और धूप का चश्मा पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों के पोस्ट में मिलते-जुलते बैकग्राउंड ने फैंस को इस बात की ओर इशारा किया है कि हार्दिक को उनकी दिलरुबा मिल गई है. 

एक-दूसरे की तस्वीरें कर रहे हैं लाइक

सोशल मीडिया पर चर्चा और तेज तब हो गई जब जैस्मिन ने हार्दिक के वीडियो को लाइक कर दिया. इसके बाद ये अटकलें कन्फर्मेशन में बदलती दिख रही है. हालांकि हार्दिक ने उनकी बिकिनी पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उन्होंने उनकी सभी हालिया तस्वीरों को लाइक किया है.

कौन है जैस्मीन वालिया

जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं, जिनकी म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा है.लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं जैस्मिन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं. जैस्मिन ने दुनिया का ध्यान पहली बार अपनी तरफ तब खींचा जब वो ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज The Only Way Is Essex का हिस्सा बनीं. 2018 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग को रीमेक किया. जैस्मिन वालिया ने साल 2022 में  आसिम रियाज के साथ Nights n Fights नाम का म्यूजिक वीडियो किया. यूट्यूब पर 5.7 लाख लोगों ने जैस्मिन को सब्सक्राइब किया हुआ है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow