Goa नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया
गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के पासपोर्ट को निलंबित (Suspended) कर दिया है। यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि हादसे के तुरंत बाद दोनों भाई देश छोड़कर थाईलैंड फरार हो गए थे।
गोवा के अरपोरा में बर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। कैफे के मालिक, सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाईलैंड की ओर से उन्हें हिरासत में लिया गया है
कैसे हुआ था हादसा?
रविवार देर रात गोवा के लोकप्रिय बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 स्टाफ मेंबर और 5 टूरिस्ट शामिल थे। आग इतनी तेजी से फैली कि बचाव कार्य के बावजूद कई लोगों को बचाया नहीं जा सका।
हादसे के बीच ही फुकेट के लिए उड़ान
जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है- जैसे ही क्लब में आग लगी और राहत-बचाव ऑपरेशन शुरू हुआ, उसी दौरान लूथरा ब्रदर्स ने रात 1:17 बजे मेकमायट्रिप (MMT) पर लॉगिन कर थाईलैंड की टिकट बुक कर ली। इमिग्रेशन के अनुसार, दोनों भाई सुबह 5:30 बजे दिल्ली से फुकेट जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 1073 से निकल गए।
पासपोर्ट निलंबन क्यों?
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट एक्ट 1967 की सेक्शन 10A के तहत दोनों का पासपोर्ट सस्पेंड किया है। नियमों के अनुसार: पासपोर्ट निलंबित होने पर व्यक्ति देश नहीं छोड़ सकता। यह कदम आमतौर पर गंभीर क्रिमिनल मामलों में उठाया जाता है। अगले चरण में पासपोर्ट रद्द (Cancel) भी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों पर कई लुक-आउट नोटिस और इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी
गोवा पुलिस ने मंगलवार को क्लब के एक अन्य मालिक अजय गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है। कुल चार मालिकों में से एक अजय अब पुलिस हिरासत में है, जबकि लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड के फुकेट में मौजूद बताए जा रहे हैं।
अब आगे क्या होगा?
-
गोवा पुलिस और अन्य एजेंसियां दोनों भाइयों की लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
-
पासपोर्ट रद्द होने के बाद उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया और तेज होगी।
-
हादसे की जांच फोरेंसिक टीमों और स्पेशल पुलिस यूनिट की देखरेख में जारी है।
यह मामला देशभर में सनसनी फैलाने वाला है, क्योंकि हादसा केवल लापरवाही का नहीं बल्कि घटना के तुरंत बाद मालिकों के देश छोड़कर भाग जाने का भी है। जांच में और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
What's Your Reaction?