ICC रैंकिंग में गिल की बादशाहत बरकरार, रोहित नंबर-3 पर पहुंचे, कोहली को हुआ नुकसान
कुलदीप यादव अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीँ रविंद्र जडेजा भी 13वें स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज के पायदान पर काबिज हैं। हाल ही में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 76 रनों की पारी खेलने का रैंकिंग में फायदा हुआ है। रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए। वहीं विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है, विराट कोहली ताजा रैंकिंग के अनुसार चौथे स्थान से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टॉप 10 में 2 भारतीय भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार गेंदबाजी की बदौलत कुलदीप यादव ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। कुलदीप यादव अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं तो वहीँ रविंद्र जडेजा भी 13वें स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
What's Your Reaction?






