पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में गैंगस्टर को लगी गोली, दूसरा अपराधी हुआ फरार
पुलिस गुरशरण सिंह और पारस को लेकर बुधवार को मौके पर हथियार की बरामदगी के लिए पहुंची थी, तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की और आरोपियों ने झाड़ियों में रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी
अमृतसर में पुलिस की हिरासत में भागने की कोशिश करने के दौरान हत्या में शामिल आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस जवाबी कार्यवाई में गैंगस्टर गुरशरण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा आरोपी पारस नदी में कूद कर फरार हो गया जिसे पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखवीर सिंह उर्फ लांडा हरीके गैंग ने एक सप्ताह पहले 23 अक्टूबर को गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा की हत्या करवा दी थी जिस मामले में पुलिस ने हिमाचल के मनाली से गुरशरण सिंह, परवीन सिंह गांव हरीके और पारस को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस गुरशरण सिंह और पारस को लेकर बुधवार को मौके पर हथियार की बरामदगी के लिए पहुंची थी, तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की और आरोपियों ने झाड़ियों में रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पर फायरिंग की जिस दौरान गुरशरण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा आरोपी पारस गोलीबारी करते हुए मंड क्षेत्र में नदी में कूदकर फरार हो गया।
What's Your Reaction?