पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में गैंगस्टर को लगी गोली, दूसरा अपराधी हुआ फरार 

पुलिस गुरशरण सिंह और पारस को लेकर बुधवार को मौके पर हथियार की बरामदगी के लिए पहुंची थी, तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की और आरोपियों ने झाड़ियों में रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी

Oct 30, 2024 - 19:58
 53
पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में गैंगस्टर को लगी गोली, दूसरा अपराधी हुआ फरार 
Advertisement
Advertisement

अमृतसर में पुलिस की हिरासत में भागने की कोशिश करने के दौरान हत्या में शामिल आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस जवाबी कार्यवाई में गैंगस्टर गुरशरण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा आरोपी पारस नदी में कूद कर फरार हो गया जिसे पकड़ने के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है। 

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखवीर सिंह उर्फ लांडा हरीके गैंग ने एक सप्ताह पहले 23 अक्टूबर को गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा की हत्या करवा दी थी जिस मामले में पुलिस ने हिमाचल के मनाली से गुरशरण सिंह, परवीन सिंह गांव हरीके और पारस को गिरफ्तार किया था। 

पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस गुरशरण सिंह और पारस को लेकर बुधवार को मौके पर हथियार की बरामदगी के लिए पहुंची थी, तभी बदमाशों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की और आरोपियों ने झाड़ियों में रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों पर फायरिंग की जिस दौरान गुरशरण सिंह की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा आरोपी पारस गोलीबारी करते हुए मंड क्षेत्र में नदी में कूदकर फरार हो गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow