बड़े हनुमान जी मंदिर में गंगा ने किया प्रवेश, श्री हनुमान जी का गंगा मैया ने किया जलाभिषेक
संगम से लेकर प्रयागराज के तट पर स्थित प्रमुख इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। अब माँ गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर में बजरंगबली का जलाभिषेक भी करने लगा है।

गंगा और यमुना में बढ़ते जलस्तर की गति ने प्रयागराज संगम को जलमग्न कर दिया है, जहाँ महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाते थे, अब वहाँ सिर्फ़ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। प्रयागराज संगम पर गंगा और यमुना का पानी अब संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के अंदर तक पहुँच गया है। सुबह तक यहाँ गलियारे की दीवारों पर पानी की लहरें दिखाई दे रही थीं। लेकिन अब लोग बड़े हनुमान मंदिर के सामने डुबकी लगाने लगे हैं, क्योंकि माँ गंगा मंदिर के अंदर प्रवेश कर गई हैं।
संगम से लेकर प्रयागराज के तट पर स्थित प्रमुख इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। अब माँ गंगा का पानी बड़े हनुमान मंदिर में बजरंगबली का जलाभिषेक भी करने लगा है। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है। लोकल 18 से बात करते हुए पुजारी मूर्ति मिश्रा बताते हैं कि वह 30 सालों से यहाँ रहकर श्रद्धालुओं की पूजा और पिंडदान कर रहे हैं।
बजरंग बली का जलाभिषेक
उन्होंने बताया कि सावन की शुरुआत में पहली बार गंगा जी का जल बड़े हनुमान मंदिर पहुँचा है, इसलिए यहाँ बड़े हनुमान मंदिर आने वाले भक्तों को गंगा मैया के साथ-साथ बड़े हनुमान के भी दर्शन हो रहे हैं। पुजारी अवनीश तिवारी बताते हैं कि जिस गति से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, अगले 2 दिनों में गंगा मैया बजरंग बली का जलाभिषेक करेंगी।
जलस्तर और बढ़ेगा
प्रयागराज में फाफामऊ और सतना घाट पर पिछले 24 घंटों में गंगा का जलस्तर लगातार 5 सेमी से 10 सेमी तक बढ़ रहा है। दिल्ली से गंगा स्नान करने आए एससी जैन बताते हैं कि बाढ़ आने के बाद हम स्नान कहाँ करेंगे। वह पूरे परिवार के साथ स्नान करने के लिए अच्छी जगह खोज रहे हैं। उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि प्रयागराज संगम पर माँ गंगा का जलस्तर इतना बढ़ जाएगा। उनका परिवार भी महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने आया था।
What's Your Reaction?






