गब्बर का अधिकारियों को अल्टीमेटम, बोले-अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर अभी बाकी है

अब तो अनिल विज ने खुले मंच से अपने तीनों विभागों के अधिकारियों को भी चेताया दिया है। विज ने कहा कि अब वे सभी विभागों की मीटिंग लेगे और ट्रेलर वह पहले ही मीटिंग का दिखा चुके है।

Nov 3, 2024 - 14:25
 6
गब्बर का अधिकारियों को अल्टीमेटम, बोले-अभी तो ट्रेलर दिखाया है, पिक्चर अभी बाकी है
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर परिवहन मंत्री अनिल विज के एक्शन के बाद उनके विभागों के सभी अधिकारी भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। एक ओर जहां अंबाला के बस स्टैंड की दशा बदलने लगी है। वहीं, अंबाला में करीब 20 साल बाद फिर से लोकल बस सेवा का आगाज हो गया है। अब तो अनिल विज ने खुले मंच से अपने तीनों विभागों के अधिकारियों को भी चेताया दिया है। विज ने कहा कि अब वे सभी विभागों की मीटिंग लेगे और ट्रेलर वह पहले ही मीटिंग का दिखा चुके है।

अभी तो ट्रेलर दिखाया है

एक कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए अनिल विज ने अपने तीनों विभागों के अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि वह 5, 6 और 7 नवबंर को तीनों विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मीटिंग लेंगे। अनिल विज ने अधिकारियों को वॉर्निंग देते हुए कहा कि इसका ट्रेलर पहले ही वे दिखा चुके हैं। मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं। यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा था, उन सभी को अब खाली करा लिया गया है। अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं। जैसे ही मुझे परिवहन मंत्री बनाया गया, वैसे ही मैंने रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुलाकर शहर और कैंट में 200 बसें चलाने के लिए कहा।

‘फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली’

अनिल विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इसका ट्रेलर पहले ही वो दिखा चुके हैं, इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं। यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा जमा रखा था, उन सभी को अब खाली करा लिया गया है। अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और जो फिल्म मैं दिखाऊंगा, उसकी स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं।

दिल्ली तक परिवहन विभाग में चला विज का जादू

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मंत्री बनने के पहले दिन के ट्रेलर को देखकर अम्बाला से लेकर दिल्ली तक परिवहन विभाग मे अनिल विज का जादू चला है। इस रूट पर सभी बस स्टैंडों को चमकाने का काम किया जा रहा है, पीने का पानी, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली पंखे लगाने के साथ-साथ अतिक्रमण को हटाकर सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही हैं। जब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए बस अड्डों पर पैसा खर्च किया है तो इसकी सुविधा लोगों को जरूर मिलनी चाहिए।

मंत्री बनने पर विभाग से संबंधित योजना की दी सौगात

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में जब-जब जिस जिस विभाग का मंत्रालय मिला, उस उस विभाग की बड़ी योजनाओं को अंबाला में अमलीजामा पहनाने का काम किया गया। जब खेल विभाग उनके पास था, तब अम्बाला को फुटबॉल, तैराकी, ऑल वेदर जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, खेल स्टेडियम की सौगात दी गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा मिलने के बाद अम्बाला छावनी में नागरिक अस्पताल का स्वरूप बदला गया और कैंसर अस्पताल की स्थापना की गई। इन अस्पतालों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। इसके बाद साईस व टेक्रोलॉजी विभाग की जिम्मेवारी मिलते ही अम्बाला में शहीदी स्मारक के पास अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का साइंस संग्रहालय बनाया गया। अब परिवहन विभाग की जिम्मेवारी मिलते ही 20 साल पहले बंद हुई लोकल बस सेवा को शुरू किया गया हैं।

एक साल तक खुद बस में किया सफर

कैबिनेट मंत्री ने अपने एक साल अम्बाला छावनी से अंबाला शहर में बस में किए गए सफर के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि जब वे एसबीआई बैंक में नौकरी करते थे, तब उन्होंने एक साल छावनी से लेकर अंबाला शहर तक सफर तय किया था। इस बस सेवा को अम्बाला से छीन लिया गया था। इसके बाद यह बस सेवा कैसे व क्यों बंद हुई इस विषय पर अब ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं। इस शहर के लोगों को सडक़ दुघर्टनाओं से बचाने के लिए और निजी वाहनों के किराएं से राहत दिलवाने के लिए अब बस सेवा लोगों के लिए वरदान साबित होगी।

दिल्ली तक किया था बस में दौरा

परिवहन विभाग मिलते ही अनिल विज ने अंबाला छावनी बस स्टैंड पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने वहां मिली अनियमितताओं को देखते हुए अड्डा इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने रोडवेज की बस में दिल्ली तक सफर किया। रास्ते में कईं स्थानों पर रोडवेज अधिकारियों को कमियां मिलने पर विज के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। अनिल विज की कार्यशैली से आम जनता के साथ प्रदेश के हर विभाग के अधिकारी भी अच्छे से परिचित है। ऐसे में अधिकारी अभी से अपनी प्लानिंग बनाने में जुट गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow