विधानसभा चुनाव में मिली हार पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का बड़ा खुलासा, जानिए क्यों हारी कांग्रेस ?

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस नेताओ के बयान भी सामने आ रहे हैं।  हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने पार्टी को मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Nov 9, 2024 - 11:54
 29
विधानसभा चुनाव में मिली हार पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का बड़ा खुलासा, जानिए क्यों हारी कांग्रेस ?
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस नेताओ के बयान भी सामने आ रहे हैं।  हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने पार्टी को मिली हार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कुलदीप शर्मा ने कहा कि हार का सबसे बड़ा कारण पार्टी का संगठन नहीं होना है। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता आपसी तालमेल नहीं बना पाए। हम जीत रहे थे इसी विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे थे। भारतीय जनता पार्टी तो पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई। उनके 60 वोटर पर एक आदमी बैठा है। हमारा संगठन तो बूथ लेवल पर भी नहीं है। किसी की कोई जिम्मेदारी नहीं है। यही हमारी हार का मुख्य कारण बना।

‘हारी हुई बाजी जीती बीजेपी’


कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जीती हुई बाजी हार गई और हारी हुई बाजी बीजेपी जीत गई। जब उनसे पूछा गया आपकी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि हुड्डा सरकार आएगी गाने की वजह से भी लोगों में मैसेज ठीक नहीं गया। कुलदीप शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। केवल मैनेजमेंट ठीक नहीं था। हम एक यूनिट के तौर पर काम नहीं कर रहे थे।


‘गोगी पार्टी के वरिष्ठ नेता’


पूर्व विधायक शमशेर सिह गोगी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हार के कारणों की जांच के लिए बनाई गई 8 सदस्य कमेटी पर उठाए सवाल पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि गोगी काफी वरिष्ठ नेता हैं। अगर वो कुछ कहते होंगे तो कुछ सोच समझ कर ही रहते होंगे। उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि क्या बात करनी चाहिए और क्या बात नहीं करनी चाहिए, जिन 20 लोगों ने कंप्लेन की थी उन्हें लोगों में से कमेटी में सदस्य लिए गए हैं।


‘आवेश में आकर देते हैं बयान’


कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिह राठौर ने घरौंडा विधानसभा में चुनाव हार के बाद कुछ स्थानीय नेताओं पर आरोप लगाया था, जिस पर कुलदीप शर्मा ने कहा उस दौरान मैने सुना था। उन्होंने कहा था या तो इन तीन आदमियों को पार्टी से निकाल दो या तो मैं पार्टी छोड़ दूंगा। अभी तक ना तो कोई पार्टी से निकला है और ना ही किसी ने पार्टी छोड़ी है। लोग आवेश में आकर ऐसे बयान दे देते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow