पूर्व PM की पत्नी ने लगाए सऊदी अरब पर आरोप, पाकिस्तानी PM बोले- ‘देश हाथ तोड़ देगा'

पूर्व पीएम के मदीना से लौटने के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब से फोन आए, जिसमें इमरान को लेकर असहमति जताई गई। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये कॉल किसने किए।

Nov 24, 2024 - 17:32
 77
पूर्व PM की पत्नी ने लगाए सऊदी अरब पर आरोप, पाकिस्तानी PM बोले- ‘देश हाथ तोड़ देगा'
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के एक बयान ने पाकिस्तान की राजनीति में हलचल मचा दी है, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिराने में सऊदी अरब का नाम घसीटा था। अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी को करारा जवाब दिया है, शुक्रवार (22 नवंबर) को पीएम शाहबाज शरीफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान सऊदी अरब के खिलाफ जहर उगलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने गुरुवार (21 नवंबर) को एक वीडियो शेयर किया। उस वीडियो में PTI प्रमुख की पत्नी ने दावा किया कि इमरान खान सऊदी अरब के मदीना में नंगे पैर चले, पूर्व पीएम के मदीना से लौटने के बाद तत्कालीन सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को सऊदी अरब से फोन आए, जिसमें इमरान को लेकर असहमति जताई गई। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये कॉल किसने किए।

जनरल बाजवा ने आरोपों को बताया झूठ

बुशरा बीबी के आरोपों को लेकर जनरल बाजवा का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि बुशरा बीबी के आरोप 100 फीसदी झूठे हैं। बाजवा के बाद अब पाकिस्तान के पीएम ने सऊदी का नाम लेने पर बुशरा बीबी पर निशाना साधा है।

PM ने सऊदी अरब के साथ संबंधों को याद किया

एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाकिस्तानी पीएम ने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच मजबूत संबंधों को याद किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चाहे कोई भी सत्ता में हो, सऊदी ने हमेशा बिना किसी लाभ के पाकिस्तान की मदद की है। बुशरा बीबी के बयान पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से मुझे यहां कुछ घटनाओं का जिक्र करना पड़ रहा है और कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ इससे बड़ी दुश्मनी नहीं हो सकती।

इसके अलावा पीएम शाहबाज शरीफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी के खिलाफ जहर उगलना एक ऐसा अपराध है जिसे माफ नहीं किया जा सकता। मैं पीएम के तौर पर घोषणा करता हूं कि पाकिस्तान और सऊदी अरब की दोस्ती के खिलाफ जो भी हाथ उठेगा, देश उन हाथों को तोड़ देगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow