भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी बाढ़ का असर, बाढ़ के बावजूद देश की सुरक्षा में तैनात BSF के जवान
पंजाब में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बाढ़ का असर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भी दिख रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर से लगते इलाकों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सबसे गंभीर स्थिति फिरोजपुर और गुरदासपुर इलाकों की है, जहां भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर आठ से 10 फुट तक पानी जमा हो गया है। इतने गंभीर हालात के बावजूद भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा के लिए जुटे हुए हैं।
बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर इलाके में 1988 में आई बाढ़ से भी ज्यादा नुकसान हुआ है, बाढ़ की वजह से यहां बॉर्डर पर लगी फेंसिंग भी डैमेज हुई है।
What's Your Reaction?