गोलियां की गूंज से दहल उठा Jalandhar, दो गुट आपस में भीड़े, जान बचाकर भागे लोग
जालंधर के पठानकोट चौक दो गुटों में जमकर गोलियां चलीं है। जिससे आसपास के लोगों की जान भी हलक में आ गई। घटना सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे की बताई जा रही है।
जालंधर के पठानकोट चौक दो गुटों में जमकर गोलियां चलीं है। जिससे आसपास के लोगों की जान भी हलक में आ गई। घटना सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे की बताई जा रही है। गोलियां चलाने वाले दोनो पक्ष क्रिमिनल बैक ग्राउंड के है जो कुछ समय पहले ही जेल से लौटे थे।
एक ही गांव के हैं दोनों पक्ष के लोग
जानकारी के अनुसार इससे पहले दोनों गुटों का रेरू गांव में भी झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष इसी गांव के हैं। बताया जा था है कि मंगा नामक युवक ने तेरी चौक नजदीक चिकन शॉप के मालिक भल्ला के थप्पड़ मारे थे। इस बात को लेकर भल्ला ने जगतेज को बताया और जब जगतेज़ ने मंगा केपी को फोन किया तो मंगा ने उसे भी गालियां निकाल दी और इसी रंजिश के कारण मंगा जागतेज को ढूंढ रहा था जो सोमवार दोपहर रेरु पिंड में आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों जालंधर के पठानकोट चौंक पर भीड़ गए।
What's Your Reaction?