BJP सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों ने की कार्रवाई की मांग
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट की थी। जिसमें कंगना ने कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत न होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन पर हाल ही में दिए अपने बयान पर चौतरफा घिर गई हैं। पंजाब और हरियाणा के किसानों ने उनके बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना से माफी की मांग की है।
हरियाणा कांग्रेस ने मंगलवार को कैथल में 'बुद्धि शुद्धि हवन' किया। इस दौरान उन्होंने कंगना की मेंटल हेल्थ को लेकर सवाल उठाए।
हरियाणा और पंजाब के किसानों ने बीजेपी से मांग की है कि पार्टी कंगना के बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई करे।
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हिंदी दैनिक को दिए इंटरव्यू की क्लिप पोस्ट की थी। जिसमें कंगना ने कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत न होता तो भारत में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे।
इसके अलावा कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान रेप और हत्या का आरोप भी लगाया।
What's Your Reaction?