नौगाम पुलिस स्टेशन में धमाका, DGP नलिन प्रभात का बयान आया सामने
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने नौगाम थाने में हुए धमाके को एक दुर्घटना बताया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि थाने में हुआ विस्फोट कोई आतंकी साजिश या हमला नहीं सिर्फ एक हादसा था, जो एफएसएल टीम द्वारा सैंपल लेने के दौरान हुआ।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटक की सैंपलिंग की प्रक्रिया दो दिन से चल रही थी और इसी दौरान ये घटना हुई।
डीजीपी ने आगे कहा कि 'ये एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है, साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में किसी तरह की आतंकी साजिश या बाहरी हस्तक्षेप का कोई एंगल नहीं है।
इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं, फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है इसलिए मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
What's Your Reaction?