बिहार में SIR से जुड़े सवालों का आज जवाब देगा चुनाव आयोग, दोपहर 3 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि इससे पहले सात अगस्त को राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के कथित आरोप लगाए थे।
भारत निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसकी जानकारी चुनाव आयोग के ओर दी गई है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग बिहार में एसआईआर को लेकर उठे सवालों का जवाब देगा।
चुनाव आयोग की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय हो रही है, जब कांग्रेस और आरजेडी बिहार में वोट अधिकार यात्रा शुरू करने वाले हैं, 6 दिन तक चलने वाली 1,300 किलोमीटर की ये यात्रा बिहार के करीब 25 जिलों से गुजरेगी, इस यात्रा में विपक्षी गठबंधन के सभी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
बता दें कि इससे पहले सात अगस्त को राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर वोट चोरी के कथित आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने कर्नाटक सेंट्रल की एक विधानसभा सीट में एक लाख फर्जी वोटर होने का दावा किया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से शपथपत्र के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था।
What's Your Reaction?