चुनाव आयोग ने भाजपा को भेजा कारण बताओ नोटिस, चुनाव प्रचार से जुड़ा है मामल 

हरियाणा में इलेक्शन कमीशन ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लघंन करने पर बीजेपी को नोटिस भेजा है। बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है।

Aug 29, 2024 - 11:56
 16
चुनाव आयोग ने भाजपा को भेजा कारण बताओ नोटिस, चुनाव प्रचार से जुड़ा है मामल 

हरियाणा में इलेक्शन कमीशन ने कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लघंन करने पर बीजेपी को नोटिस भेजा है। बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी है। पार्टी ने ग्राउंड जीरो से लेकर सोशल मीडिया तक हर स्तर पर मोर्चा संभाल रखा है। इस चुनावी प्रचार के बीच हरियाणा बीजेपी को एक वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया है। 

आचार संहिता के उल्लंघन पर भेजा नोटिस 

दरअसल बीजेपी की हरियाणा यूनिट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। ये एक प्रचार वीडियो है और इसमें छोटे बच्चे का इस्तेमाल किया गया है। इसे चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी संबंधी गतिविधियों और प्रचार प्रसार में बच्चों का इस्तेमाल करना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। जिसके चलते हरियाणा चुनाव आयुक्त ने बीजेपी हरियाणा के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और इस पर एक्शन लेने की बात कही है। चुनाव आयोग ने प्रदेश अध्यक्ष से इस मामले में जवाब देने के लिए कहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow