Haryana Chunav : मतदान के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगा सहारा, चुनाव आयोग ने किए खास इंतजाम

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। चुनाव आयोग की ओर से इसका खास प्रबंध किया गया है।

Sep 17, 2024 - 16:07
 11
Haryana Chunav : मतदान के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगा सहारा, चुनाव आयोग ने किए खास इंतजाम
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। चुनाव आयोग की ओर से इसका खास प्रबंध किया गया है। प्रदेश में 100 फीसदी मतदान करवाने के मकसद से चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने का अधिकार दिया है। वहीं, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए बूथों पर एनसीसी/एनएसएस व रेडक्रॉस के स्वयं सेवक तैनात करने का भी फैसला लिया है। 

स्वयं सेवकों को किया जाएगा प्रशिक्षित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि इन स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। इस काम के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को निर्देश दिए कि जल्द ही उनको स्वयंसेवकों की रिपोर्ट सौंपी जाएं ताकि मतदान से पहले निर्धारित कर लिया जाए कि किस स्वयंसेवक की ड्यूटी किस मतदान केंद्र के लिए लगाई जाएगी। चुनाव आयोग की योजना हर एक मतदान केंद्र पर कम से कम पांच स्वयंसेवक तैनात करने की है। ऐसे में बूथ पर तैनात होने वाले स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण में बताया जाएगा कि वह किस तरह से बुजुर्गों-दिव्यांगों को बूथों तक मतदान करने में मदद कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow