शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, पंजाब के इन Schools की मान्यता की रद्द

जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें यूनिक पब्लिक स्कूल बुढलाडा, रणवीर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मत्ती, गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल बुढलाडा, सर्व हितकारी विद्या मंदिर दूलोवाल, शिवालिश पब्लिक स्कूल सरदूलगढ़ और दशमेश सर्व हितकारी विद्या मंदिर सरदूलगढ़ शामिल हैं।

Mar 6, 2025 - 14:42
 24
शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला,  पंजाब के इन Schools की मान्यता की रद्द
Advertisement
Advertisement

जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर सेफ्टी व लिफ्टिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले 6 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। DEO (सेकेंडरी) भूपिंदर कौर ने बताया कि इन स्कूलों को पिछले दिनों फायर व बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा करवाने के लिए लिखा गया था। तय समय के बाद भी फायर व बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट जमा न करवाने वाले इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें यूनिक पब्लिक स्कूल बुढलाडा, रणवीर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मत्ती, गुरुनानक देव पब्लिक स्कूल बुढलाडा, सर्व हितकारी विद्या मंदिर दूलोवाल, शिवालिश पब्लिक स्कूल सरदूलगढ़ और दशमेश सर्व हितकारी विद्या मंदिर सरदूलगढ़ शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow