दिल्ली में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव, याताायात हुआ अवरूद्ध

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को रूक-रूककर वर्षा होते रहने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हुई। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से शहर में यातायात की स्थिति के बारे में बताया।

Jul 4, 2024 - 17:47
 33
दिल्ली में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव, याताायात हुआ अवरूद्ध
Advertisement
Advertisement

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को रूक-रूककर वर्षा होते रहने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हुई।

दिल्ली पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के माध्यम से शहर में यातायात की स्थिति के बारे में बताया।

उसने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ जलभराव के कारण राजधानी पार्क और मुंडका के बीच रोहतक रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित रहा। ’’

एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि जलभराव के चलते बहादुरगढ़ स्टैंड और झड़ौदा गांव के बीच फिरनी रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित रहा।

‘ईस्ट ऑफ कैलाश’ की निवासी मेघा सिंह ने कहा, ‘‘ वैसे तो मुझे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में बमुश्किल पांच मिनट लगते हैं लेकिन आज वहां तक पहुंचने में मुझे 20 मिनट लग गये। बारिश के कारण कोई ऑटोरिक्शा नहीं मिला।’’

उत्तर पश्चिम दिल्ली की निवासी माया मुखर्जी ने कहा, ‘‘ पीरागढ़ी और मधुबन चौक के बीच सड़क के दोनों तरफ भारी यातायात था। आम तौर पर मैं कार से कार्यालय जाती हूं लेकिन आज यातायात की स्थिति के कारण मैंने अपनी गाड़ी पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर खड़ी कर दी और मेट्रो ले ली।’’

एक अन्य यात्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम था।

अन्य लोगों ने बताया कि ओपीजी वर्ल्ड स्कूल के पास द्वारका सेक्टर 19बी, चंदकीराम अखाड़ा लाल बत्ती, धौला कुआं से महिपालपुर तक एनएच-48 पर, द्वारका सेक्टर-1 चौराहे, तीस हजारी से कश्मीरी गेट और पुलबंगश रोड पर भारी यातायात था।

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह और फिर दोपहर में वर्षा हुई, जिसके फलस्वरूप कई क्षेत्रों में यातायात काफी अवरूद्ध हो गया।

मौसम विभाग ने अपराह्न की अपनी अधिसूचना में कहा कि अगले दो घंटों में दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, ‘ईस्ट ऑफ कैलाश’, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरा मंडी) में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow