Dhurandhar : 7 दिन में दौड़ा ‘धुरंधर’ का करंट, हफ्तेभर में कर डाली 300 करोड़ की बंपर कमाई...
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ कामयाब साबित हो रही है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। फिल्म को रिलीज़ हुए अभी सिर्फ़ एक हफ़्ता ही हुआ है, और इसने ज़बरदस्त सफलता हासिल कर ली है।
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपने लगभग पंद्रह साल लंबे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं। उनकी कई मूवीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। हाल ही में रिलीज़ हुई धुरंधर भी उन्हीं फिल्मों में शामिल हो गई है, जिसने शुरुआत से ही कमाई के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिलहाल सिनेमाघरों में धुरंधर को टक्कर देने वाली कोई बड़ी फिल्म मौजूद नहीं है, जिसका सीधा फायदा इसे मिल रहा है।
भारत में ‘धुरंधर’ की कमाई
रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपए की कमाई कर दमदार शुरुआत की। दूसरे दिन यह आंकड़ा 32 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर वीकेंड में कुल 113 करोड़ रुपए जुटा लिए।
वीकडेज में भी फिल्म का बिज़नेस मजबूत बना रहा और रिलीज़ के 7 दिनों में भारत में इसकी कुल नेट कमाई 207.25 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है, इसलिए आने वाले वीकेंड में इसकी कमाई में बड़ी छलांग देखी जा सकती है।
कितना हुआ वर्ल्डवाइड कलेक्शन ?
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने 6 दिनों में दुनियाभर में 216.25 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसमें से ओवरसीज कमाई 58 करोड़ रुपए थी। यानी पहले 6 दिनों की कुल कमाई 274.25 करोड़ रुपए रही।
अगर इसमें सातवें दिन के 27 करोड़ रुपए जोड़ दिए जाएँ, तो फिल्म की कुल विश्वव्यापी कमाई अब तक 301.25 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म अपने 280 करोड़ रुपए के बजट को पार कर चुकी है। सातवें दिन का ओवरसीज कलेक्शन अभी आना बाकी है, और माना जा रहा है कि वीकेंड में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से फिल्म को और बड़ा फायदा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी, फीस को लेकर...
What's Your Reaction?