Delhi : तुर्कमान गेट पथराव मामले में आरोपियों को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत
इस हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है
राजधानी दिल्ली स्थित तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और दिल्ली नगर निगम टीम पर पथराव मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है।
दरअसल, इस मामले में इन सभी पांचों आरोपियों को एक दिन ही हिरासत खत्म होने के बाद आज तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सभी की न्यायिक हिरासत 13 दिनों के लिए बढ़ा दी। साथ ही इसकी जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी।
DCP निधिन वलसन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में CCTV कैमरे और इंटेलिजेंस के आधार पर छह और लोगों को गिरफ्तार किया है जिसके बाद कुल मिलाकर अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है, साथ ही उन्होंने बताया कि 10 ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है जिन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को भड़काया है।
What's Your Reaction?