दिल्ली-NCR की सांस पर संकट जारी, ठंड और कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी

एयर क्वालिटी में गिरावट के साथ ही दिल्ली के ज्यादा इलाकों में धुंध की परत भी नजर आ रही। 

Dec 1, 2024 - 11:14
 9
दिल्ली-NCR की सांस पर संकट जारी, ठंड और कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी
Advertisement
Advertisement

दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत के आसार अभी नजर नहीं आ रहे हैं। एयर क्वालिटी इंडेक्स में अब भी राष्ट्रीय राजधानी की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी ताजा आंकड़े में इसका जिक्र है अभी अगले कुछ दिन ऐसा ही हाल रहने के आसार हैं। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सुबह आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 रहा। राजधानी दिल्ली और NCR में वायु गुणवत्ता का ये हाल बीते 8 दिनों से ऐसा ही बना हुआ है। एयर क्वालिटी में गिरावट के साथ ही दिल्ली के ज्यादा इलाकों में धुंध की परत भी नजर आ रही। 

इंडिया गेट के आसपास में धुंध का असर नजर आया। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, भीकाजी कामा प्लेस, आनंद विहार समेत ज्यादातर हिस्सों में सुबह के वक्त स्मॉग छाया रहा। अधिकारियों के मुताबिक, प्रतिकूल मौसम के कारण अगले तीन दिनों तक शहर की एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow