Delhi-NCR में ठंड, कोहरा और प्रदूषण, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई कम

देर रात तक हालात ऐसे बने रहे कि सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को पार्किंग लाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से गाड़ियां चलानी पड़ीं, जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई।

Dec 29, 2025 - 07:59
 16
Delhi-NCR में ठंड, कोहरा और प्रदूषण, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई कम

देश की राजधानी दिल्ली और पूरे एनसीआर में घने कोहरे और वायु प्रदूषण की दोहरी मार ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जो शाम होते-होते और भी ज्यादा घना हो गया। देर रात तक हालात ऐसे बने रहे कि सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई। कम दृश्यता के चलते वाहन चालकों को पार्किंग लाइट जलाकर बेहद धीमी रफ्तार से गाड़ियां चलानी पड़ीं, जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई।

प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी

कोहरे के साथ-साथ राजधानी में वायु प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। एयर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

* दिल्ली का ओवरऑल AQI: करीब 400
* नोएडा: 446
* ग्रेटर नोएडा: 434
* गुरुग्राम: 445

धुंध और स्मॉग की मोटी परत ने पूरे एनसीआर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसका असर लोगों की सेहत पर भी साफ दिखाई दे रहा है। आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, सिरदर्द और गले में खराश जैसी शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है।

हवाई यातायात पर पड़ा असर

घने कोहरे और स्मॉग का असर हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिला। रविवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेहद कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। इंडिगो एयरलाइंस को 13 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 100 से अधिक फ्लाइट्स देरी का शिकार हुईं।
रद्द की गई उड़ानों में से 11 पहले से निर्धारित थीं, जबकि दो उड़ानें अचानक बिगड़े मौसम के कारण रद्द करनी पड़ीं। चंडीगढ़, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, मुंबई, बेंगलुरु और गया रूट की उड़ानें सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। कई यात्रियों को 15 मिनट से लेकर 4 घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

सुबह से शाम तक कोहरे का कहर

सुबह करीब 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच रनवे पर दृश्यता बेहद खराब रही और कुछ स्थानों पर यह लगभग शून्य तक पहुंच गई। सुरक्षा कारणों से टेक-ऑफ अस्थायी रूप से रोकना पड़ा और लैंडिंग के लिए कैट-III सिस्टम का सहारा लिया गया। दिन में कुछ समय के लिए हल्की राहत जरूर मिली, लेकिन शाम ढलते ही एक बार फिर पूरे दिल्ली-एनसीआर को कोहरे की घनी चादर ने ढक लिया।

नए साल पर बदल सकता है मौसम

मौसम को लेकर चर्चाएं तेज हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए घने कोहरे, कड़ाके की सर्दी और हल्की बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार नए साल 2026 के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आने के साथ-साथ कोहरे की स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। कोहरा, प्रदूषण और सर्दी की तिकड़ी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और आने वाले दिनों में मौसम पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow