Delhi : बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति को किया गया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 14 करोड़ रुपये 

आरोपियों ने खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताकर दंपती को ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा, ये धोखाधड़ी 24 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए की गई

Jan 11, 2026 - 09:08
 13
Delhi : बुजुर्ग डॉक्टर दंपत्ति को किया गया डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 14 करोड़ रुपये 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्रेटर कैलाश इलाके में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपती से करीब 14 करोड़ रुपये की ठगी की।

आरोपियों ने खुद को कानून प्रवर्तन एजेंसियों का अधिकारी बताकर दंपती को ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा, ये धोखाधड़ी 24 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए की गई। ठगों ने बच्चों के विदेश में रहने और दंपती के अकेलेपन का फायदा उठाया। उन्होंने गिरफ्तारी की धमकी देकर दंपती को अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करने को मजबूर किया गया। डर के कारण दंपती ने लंबे समय तक किसी से संपर्क नहीं किया। 

9 जनवरी को कॉल बंद होने पर ठगी का खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई। इस मामले की शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बैंक ट्रांजैक्शन, कॉल डिटेल्स और डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow