Delhi Blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पहुंची NIA की टीम, नूंह से 2 डॉक्टर समेत 3 लोग गिरफ्तार
इस मामले को लेकर कई एजेंसियां जैसे CID, दिल्ली पुलिस और UP ATS भी यूनिवर्सिटी में डॉक्टर्स के आतंकी नेटवर्क की जांच के लिए सक्रिय हो गई हैं।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है, इसी कड़ी में अब अल फलाह यूनिवर्सिटी के हेड क्वार्टर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पहुंची है, साथ ही इस मामले में हरियाणा के नूंह से दो डॉक्टर समेत तीन लोगों को आतंकवादी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
NIA ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में जांच के दौरान दो डॉक्टर मुजम्मिल शकील और शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर कई एजेंसियां जैसे CID, दिल्ली पुलिस और UP ATS भी यूनिवर्सिटी में डॉक्टर्स के आतंकी नेटवर्क की जांच के लिए सक्रिय हो गई हैं।
एजेंसियां यूनिवर्सिटी के प्रशासन और मेडिकल स्टाफ से भी पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि यूनिवर्सिटी के अंदर से किसी तरह की मदद तो नहीं मिल रही थी। इसमें और गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है।
इस जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार डॉक्टर किस आतंकी संगठन से जुड़े थे और उनका नेटवर्क कितना बड़ा था। यह अपराध अल फलाह यूनिवर्सिटी परिसर की बिल्डिंग 17, कमरा नंबर 13 को इस साजिश का केंद्र माना जा रहा है, जहां योजना और समन्वय चल रहा था। यह मामला दिल्ली धमाके के साथ सीधे जुड़ा हुआ है और NIA द्वारा व्यापक जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?