Delhi Blast Case : वारदात को अंजाम देने के बाद खाड़ी देशों में बसना चाहती थी आतंकी शाहीन
सूत्रों की माने को डॉ. शाहीन इन देशों में जाकर आतंकी नेटवर्क के लिए एनजीओ के जरिए फंड इकट्ठा कर रही थी।
दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA लगातार जांच में जुटी हुई है, सूत्रों के मुताबिक अब जांच में सामने आ रहा है कि आतंकी डॉ. शाहीन ब्लास्ट के बाद खाड़ी देश में जाकर पाकिस्तानी हैंडलर से मिलने वाली थी, इसके लिए शाहीन नया पासपोर्ट भी बनवा रही थी।
उसने दिल्ली ब्लास्ट से 7 दिन पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराया, लेकिन पुलिस पासपोर्ट से संबधित रिपोर्ट को जमा नहीं करा पाई, जिस कारण शाहीन देश से भागने से कामयाब नहीं हो पाई।
उधर शाहीन के लॉकर से खाड़ी देशों की करेंसी मिलने के बाद उसकी पूर्व में की गई यात्राओं का NIA पूरा डेटा निकालने में लगी हुई है। वह किस होटल में रूकी, कौन उससे मिला, किस समय किस देश की यात्रा की, इन सभी जानकारी जुटा रही है।
जांच में पता चला है कि डॉ. शाहीन सईद के पास 2 पासपोर्ट थे, उन पर उसने सालों तक खाड़ी देशों की यात्राएं कीं। इन देशों में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब, दुबई शामिल हैं। सूत्रों की माने को डॉ. शाहीन इन देशों में जाकर आतंकी नेटवर्क के लिए एनजीओ के जरिए फंड इकट्ठा कर रही थी।
What's Your Reaction?