Delhi Blast Case : आरोपी शाहीन के फ्लैट से मिले सोने के बिस्किट और 18 लाख कैश
टीम को 2 सोने के बिस्किट, 300 ग्राम सोने के गहने सहित विदेशी करेंसी भी बरामद हुई।
दिल्ली आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच लगातार जारी है, इसी कड़ी में आज हमले में शामिल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की कमांडर डॉ. शाहीन को NIA की टीम निशानदेही के लिए फरीदाबाद स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी में उसके फ्लैट पर लेकर पहुंची।
NIA की टीम को आरोपी के फ्लैट से एक अलमारी मिली जिसे खुलवाने के बाद टीम को 500-500 रुपए की गड्डी के रूप में कुल 18 लाख रुपए कैश बरामद हुआ, साथ ही टीम को 2 सोने के बिस्किट, 300 ग्राम सोने के गहने सहित विदेशी करेंसी भी बरामद हुई।
शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि डॉ. शाहीन सऊदी अरब में भी रह चुकी है, जहां उसने साल 2014 से 2018 तक सऊदी अरब के मेडिकल कॉलेज में बतौर प्रोफेसर नौकरी की। जिसके बाद वह भारत वापस आ गई और तीन साल तक कुछ काम नहीं किया वह केवल घर पर ही रहती थी। जिसके बाद उसने साल 2021 में अल फलाह यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर नौकरी करनी शुरू कर दी।
सूत्रों की माने तो जब वह सऊदी अरब से लौटी थी उस वक्त तक वह आतंकी संघठन के संपर्क में आ चुकी थी। अल फलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी के दौरान ही उसने अन्य आरोपी डॉक्टरों से संपर्क साधा और यहीं पर वह अन्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल के करीब आई थी और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी।
फिर 2021 में उसने अल फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की नौकरी हासिल कर ली। जांच एजेंसी के सूत्रों की मानें तो सऊदी अरब से जब वो लौटी तो आतंकी संगठन के संपर्क में आ चुकी थी। इसी दौरान जब वो तीन साल खाली रही तो वो आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो गई और अपना नेटवर्क फैलाने लगी। इस दौरान उसे टेरर फंडिंग के रुपये भी काफी मिले।
What's Your Reaction?