DIG हरचरण सिंह भुल्लर सस्पेंड, CBI की रेड में घर से मिला था करप्शन का 'खजाना'
रिश्वतखोरी के इस मामले में डीजीपी गौरव यादव की रिपोर्ट के बाद पंजाब सरकार ने निलंबन कार्रवाई की है।
पंजाब पुलिस के DIG रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद पंजाब सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी सीबीआई ने फतेहगढ़ साहिब के एक कबाड़ व्यापारी की शिकायत पर की थी, जिसमें सीबीआई ने लगभग 15 दिनों तक जांच कर उन्हें जाल में फंसाकर गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने तलाशी के दौरान उनके घर से करीब 7.5 करोड़ रुपये नकद, ढाई किलो सोने के आभूषण, 50 से अधिक प्रॉपर्टी के दस्तावेज और महंगी घड़ियां बरामद की थी। इसके बाद भुल्लर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिश्वतखोरी के इस मामले में डीजीपी गौरव यादव की रिपोर्ट के बाद पंजाब सरकार ने निलंबन कार्रवाई की है।
What's Your Reaction?