आगरा में धर्मांतरण के रैकेट का पर्दाफाश, ISIS और लश्कर के जुड़ा था धर्मांतरण रैकेट
इस गिरोह का सीधा संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर और आईएसआईएस से था जो धर्मांतरण का काम आईएसआईएस के पैटर्न पर करता था।

आगरा में धर्मांतरण करने वाले एक गिरोह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जांच के दौरान पाया गया है कि इस गिरोह का सीधा संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर और आईएसआईएस से था जो धर्मांतरण का काम आईएसआईएस के पैटर्न पर करता था।
साथ ही जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि लश्कर से मिलने वाली फंडिंग को सीधे भारत नहीं भेजा जाता था, बल्कि उसे यूएई, कनाडा, लंदन और अमेरिका के रूट्स के जरिए डाइवर्ट करके भारत लाया जाता था।
What's Your Reaction?






