कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह ने कर दिया बड़ा ऐलान, बदल जाएगी पानीपत की सूरत 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार में तेजी आने के साथ ही अब सभी दलों के प्रत्याशी अपने लिए ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने में लगे हैं।

Sep 26, 2024 - 15:16
 18
कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह ने कर दिया बड़ा ऐलान, बदल जाएगी पानीपत की सूरत 
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार में तेजी आने के साथ ही अब सभी दलों के प्रत्याशी अपने लिए ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाने में लगे हैं। हर प्रत्याशी की ओर से यह कोशिश की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय जनता के बीच में गुजारे, जिससे जनता को उनकी ओर से किए जाने वाले कामों की जानकारी मिल सके। इसके साथ ही प्रत्याशियों की ओर से जनसभाओं में भी पार्टी के अलावा अपने स्तर पर विधानसभा क्षेत्र के लिए करवाए जाने वाले कामों की भी जानकारी दी जा रही है। इसी कड़ी में पानीपत शहरी से कांग्रेस उम्मीदवार वरिंदर शाह ने बड़ा ऐलान कर दिया है। कांग्रेस सरकार में पानीपत का प्रतिनिधत्व करते हुए वरिंदर शाह ने शहर वासियों को कईं सौगात दी थी, जिसे वहां की जनता आज तक नहीं भूली है

‘5 साल में प्रदेश को रुला दिया’

वरिंदर शाह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हरियाणा में चल रहे फिजूल के सभी पोर्टल को बंद करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि यह पोर्टल इतने ही सही थे तो फिर बीजेपी उनके (पोर्टल) के नाम पर वोट क्यों नहीं मांगती। इन पोर्टलों ने 5 साल में प्रदेश को रुलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में इंस्पेक्टरी राज की बजाए जनता का राज होगा। इसके अलावा अनदेखी का शिकार हो रहे शहर के ऐतिहासक स्थानों को सुधारने का कम किया जाएगा। 11 अक्टूबर को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरियाणा में कोई भी अधिकारी किसी काम के लिए पैसे नहीं ले पाएगा। सरकार की ओर से पानीपत और पूरे हरियाणा को क्रप्शन फ्री करने का काम किया जाएगा।

पानीपत में चलेगी मेट्रो 

वरिंदर शाह ने कहा कि इंडस्ट्री एरिया होने के कारण पानीपत के अनेक लोगों की सीएलयू अटकी हुई है। कांग्रेस की सरकार आने पर वह सभी की सीएलयू करवाने के साथ ही उनकी इंडस्ट्री को रेगुलाइज करवा देंगे। इसके अलावा 11 अक्टूबर को भूपेंद्र हुड्डा के शपथ लेते ही प्रॉपर्टी आईडी को खत्म किया जाएगा। साथ ही मेट्रो लाने का काम किया जाएगा। कांग्रेस के शासन में 2013-14 में पानीपत के लिए मेट्रो को मंजूर करवाया गया था, लेकिन की बीजेपी सरकार ने केंद्र के पूल में अपने हिस्से का फेयर जमा नहीं करवाया, जिसके चलते यहां मेट्रो का काम शुरू नहीं हो पाया। कांग्रेस की सरकार आने पर वह मेट्रो को लाने का काम करेंगे। मेट्रो के आने से यहां की तरक्की होगी। साथ ही आवागमन आसान होने से लोगों की आवाजाही भी बढ़ेगी।

काम आसान होने पर खुलेंगे रोजगार के द्वार-आदित्य

इस दौरान युवा उद्योगपति आदित्य भाटिया ने बताया कि वरिंदर शाह एक ईमानदार छवि के नेता है। सुख-दुख में हमेशा जनता के साथ खड़े रहे हैं। पानीपत के राजनीतिक माहौल में आज वरिंदर शाह जैसे मजबूत उम्मीदवार की जरूरत है। इसके अलावा पानीपत की समस्या का जिक्र करते हुए भाटिया ने बताया कि आज जिला स्तर पर पानीपत का सौंदर्यकरण होने की जरूरत है। आज टूटी सड़कों और भ्रष्टाचार में लिप्त शासन से हर कोई परेशान है। उद्योगपतियों को भी अपने काम के लिए भटकना पड़ता है। उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को मिलकर ऐसे शासन का साथ देना चाहिए, जहां उद्योगपतियों के नाम आसान हो, क्योंकि जब किसी उद्योगपति के काम आसानी से होंगे तो फिर वह आगे बढ़कर रोजगार के अवसर पैदा करेंगे, जिससे प्रदेश में प्रगति आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow