देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, बाजार में आया मलबा
जानकारी के मुताबिकि बादल फटने के बाद बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं
उत्तराखंड में देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में देर रात बादल फटने से इलाके में भारी तबाही मच गई, इस आपदा से ना केवल स्थानीय व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सैकड़ों लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा गया।
जानकारी के मुताबिकि बादल फटने के बाद बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, बताया जा रहा है कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है इस दौरान करीब 100 लोग वहां पर फंस गए थे जिन्हें गांव वालों ने रेस्क्यू सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया।
वहीं, खबर है कि एक से दो लोग लापता हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, हालांकि उनकी तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?