मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी जमीनों को लेकर किया बड़ा एलान !
योगी सरकार ने श्रावस्ती में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जे से बचाने के लिए अभिनव पहल शुरू की है। शिलापट लगाकर भूमि की जानकारी सार्वजनिक की जा रही है, जिससे यह मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप श्रावस्ती में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने और उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए शिलापट (पट्टिका) लगाने की अभिनव पहल शुरू हुई है। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में इस योजना के तहत खाली सरकारी जमीनों पर शिलापट लगाए जा रहे हैं, जिन पर भूमि का प्रकार, श्रेणी, रकबा, ग्राम सभा और गाटा संख्या जैसी जानकारी दर्ज होगी। इस पहल का उद्देश्य सरकारी जमीनों पर दोबारा अवैध कब्जा रोकना और भूमि माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शिलापट को हटाने या जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कदम न केवल सरकारी जमीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि आम लोगों में जागरूकता भी बढ़ाएगा। श्रावस्ती की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल बन सकती है और योगी सरकार इसे अन्य जिलों में भी लागू करने पर विचार कर रही है।
What's Your Reaction?






