Chhattisgarh : कोरबा में रातों-रात 60 फीट लंबा पुल गायब, 5 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने पूरा का पूरा पुल ही चोरी कर लिया। करीब 60 फुट लंबा और चार दशक पुराना स्टील का पुल रातों-रात गायब हो गया।

Jan 24, 2026 - 16:11
Jan 24, 2026 - 16:12
 24
Chhattisgarh : कोरबा में रातों-रात 60 फीट लंबा पुल गायब, 5 लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने पूरा का पूरा पुल ही चोरी कर लिया। करीब 60 फुट लंबा और चार दशक पुराना स्टील का पुल रातों-रात गायब हो गया।

40 साल पुराना पुल बना निशाना

कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि यह पुल धोधीपारा क्षेत्र के वार्ड नंबर-17 में हसदेव लेफ्ट नहर पर बना हुआ था। स्थानीय लोग पिछले 40 वर्षों से इसका इस्तेमाल कर रहे थे। 18 जनवरी की सुबह जब लोगों ने देखा कि पुल अपनी जगह पर मौजूद नहीं है, तो इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

गैस कटर से काटा गया स्टील ढांचा

शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोरों ने पुल के स्टील ढांचे को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया। पुल को टुकड़ों में काटकर कबाड़ के रूप में बेचने की योजना बनाई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए CSEB पुलिस चौकी में दर्ज शिकायत के बाद एक विशेष जांच टीम गठित की गई।

15 लोगों के शामिल होने की सूचना 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि इस चोरी में कुल 15 लोग शामिल थे। अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लोचन केवट (20), जयसिंह राजपूत (23), मोती प्रजापति (27), सुमित साहू (19) और केशवपुरी गोस्वामी (22) के रूप में हुई है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अधिकारियों ने बताया कि पुल को ढोने के लिए इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी किया गया स्टील कहां बेचा गया और बाकी आरोपियों की भूमिका क्या रही। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।