चंडीगढ़ में नगर निगम की बैठक में जोरदार हंगामा, बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों में हुई हाथापाई
बैठक शुरू होते ही भारी हंगामा हो शुरू हो गया और हंगामे के बीच बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों में हाथापाई तक हो गई, हंगामा सांसद मनीष तिवारी पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ था
चंडीगढ़ में नगर निगम हाउस की बैठक हुई, बैठक शुरू होते ही भारी हंगामा हो शुरू हो गया और हंगामे के बीच बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों में हाथापाई तक हो गई, हंगामा सांसद मनीष तिवारी पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ था, दरअसल बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षद सौरभ जोशी ने कहा कि मनीष तिवारी वीकेंड सांसद हैं।
दो दिन के लिए आते हैं उन्होंने तिवारी को नाम पट्टिका को उठाकर कहा इन्हें बाहर फेंक देना चाहिए, इस पर कांग्रेस पार्षद भड़क गए और बीजेपी पार्षद से उलझ गए, बीजेपी और कांग्रेस के सभी पार्षद एक दूसरे से उलझने लगे और बात हाथापाई तक पहुंच गई।
मेयर और पार्षद प्रेमलता के बीच भी जमकर बहसबाजी हुई, मार्शल्स ने बीच में आकर पार्षदों को छुड़ाया।
What's Your Reaction?