Chandigarh : पैरी मर्डर के बाद गोल्डी बराड़ का ऑडियो Viral, लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप
चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की दिनदहाड़े हत्या के बाद पंजाब की गैंगवॉर ने एक नया मोड़ ले लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह दुबई में मारे गए सिद्धेश्वर उर्फ सीपा (सिप्पी) का बदला था,
चंडीगढ़ में गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की दिनदहाड़े हत्या के बाद पंजाब की गैंगवॉर ने एक नया मोड़ ले लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पैरी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह दुबई में मारे गए सिद्धेश्वर उर्फ सीपा (सिप्पी) का बदला था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई पर विश्वासघात का आरोप लगाया है।
वायरल ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने कहा
गोल्डी बराड़ ने वायरल ऑडियो में कहा है कि “पैरी की मां ने लॉरेंस को अपने घर बुलाकर रोटियां खिलाईं। जब कोई उसका फोन नहीं उठाता था, तब वह रातें पैरी के घर में गुजारता था। वही लॉरेंस आज उस मां के इकलौते बेटे को मरवा देता है।” बराड़ ने आरोप लगाया कि लॉरेंस ने पैरी को खुद फोन कर शादी की बधाई दी, फिर कहा कि “परिवार की पर्सनल बात करनी है, किसी को मत बताना, एक भाई मिलेगा, उसके फोन से बात करूंगा।”
गोल्डी बराड़ ने सीपा का किया जिक्र
गोल्डी बराड़ ने ऑडियो में दुबई में मारे गए सीपा का भी जिक्र किया। उसने दावा किया कि “सीपा पुलिस का मुखबिर था और गैंग के नाम पर पैसे खा रहा था, इसलिए उसे खत्म किया गया।” बराड़ ने कहा कि अब बिश्नोई गैंग से व्यक्तिगत दुश्मनी शुरू हो गई है। यह ऑडियो पंजाबी भाषा में रिकॉर्ड किया गया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह आवाज वास्तव में गोल्डी बराड़ की ही है।
बिश्नोई बनाम बराड़ गैंग
कुछ दिन पहले दुबई में सीपा की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। सीपा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था। सीपा की हत्या के जवाब में पंजाब में लॉरेंस गैंग ने पैरी की हत्या की, जिसने पूरे प्रदेश में गैंगवॉर को फिर से भड़का दिया। पैरी की शादी के सिर्फ 7 दिन बाद ही उसकी हत्या कर दी गई। गोल्डी ने ऑडियो में कहा “पैरी ने कभी लॉरेंस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला, फिर भी उसे मरवा दिया गया।” यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में हुई, जहां अज्ञात हमलावरों ने पैरी पर 5 गोलियां दागीं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गोलीबारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे सेक्टर में सघन जांच और नाकेबंदी शुरू कर दी है।
कौन था इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी?
पैरी चंडीगढ़ के सेक्टर-33 का रहने वाला था और लॉरेंस बिश्नोई का कॉलेज फ्रेंड माना जाता था। दोनों की दोस्ती DAV कॉलेज, चंडीगढ़ के दिनों से थी। पैरी SOPU (स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाबी यूनिवर्सिटी) का पूर्व नेता भी रह चुका था। उसके खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें रंगदारी, हथियारों की सप्लाई, हत्या और हत्या की साजिश शामिल है। जनवरी 2023 में उसे पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया था। वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार मर्डर केस में भी संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा था।
What's Your Reaction?