Champions Trophy: पॉइंट्स टेबल के खेल में फंसी टीम INDIA , पढ़िए किस टीम ने मारी बाजी
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने गुरुवार, 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया। बताए बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने गुरुवार, 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया। बताए बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि,यह जीत भारत को चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज नहीं दिला पाई। टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में थोड़ा पीछे रह गई।
बांग्लांदेश पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.408 है। वहीं, टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 60 विकेट से हार का स्वाद चखाने वाली न्यूजीलैंड की टीम का नेट रन रेट +1.200 का है। ऐसे में ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर काबिज है। भारत दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारत का अगला मुकाबला अब 23 फरवरी को पाकिस्तान से है। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को तीन में से कम से कम दो मुकाबले जीतने है।
What's Your Reaction?






