CUET Result: लुधियाना की अनन्या ने देश में किया Top, इस Link से करें चेक
प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रा ने CBSE 12वीं के नतीजों में भी शहर में टॉप किया था और आज NTA द्वारा घोषित किए गए CUET के नतीजों में भी उसने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है।

पखोवाल रोड स्थित DAV स्कूल की छात्रा अनन्या जैन ने आज घोषित हुए ऑल इंडिया CUET के नतीजों में पहला स्थान हासिल किया है।
स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने बताया कि छात्रा ने 4 विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रा ने CBSE 12वीं के नतीजों में भी शहर में टॉप किया था और आज NTA द्वारा घोषित किए गए CUET के नतीजों में भी उसने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर देशभर में टॉप किया है।
अनन्या ने कॉमर्स के 4 विषयों में 100 अंक हासिल किए हैं। देशभर से करीब 11 लाख छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






