CM योगी आज आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा
दिसंबर माह में CM योगी का प्रयागराज का यह पांचवां दौरा है। इस दौरान CM नैनी में बायो CNG प्लांट का अनावरण करेंगे और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे।
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज फिर प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। दिसंबर माह में CM योगी का प्रयागराज का यह पांचवां दौरा है। इस दौरान CM नैनी में बायो CNG प्लांट का अनावरण करेंगे और महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वह ऐरावत घाट, संगम नोज घाट और गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करेंगे।
महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए CM योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक बार फिर प्रयागराज आएंगे। CM योगी प्रयागराज में करीब 4 घंटे रहेंगे और इस दौरान वह स्थलीय निरीक्षण के साथ ही ICCC सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 13 दिसंबर और 23 दिसंबर को भी प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं।
दिसंबर में CM योगी का पांचवां दौरा
मंगलवार को CM योगी करीब 11.55 बजे DPS प्रयागराज हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से सीधे नैनी बायो CNG प्लांट जाएंगे और इस महत्वाकांक्षी परियोजना का लोकार्पण करेंगे। यहां से CM संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद CM दोपहर 1.20 बजे से 2.20 बजे तक प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने ICCC सभागार में महाकुंभ के प्रगति कार्यों की समीक्षा करेंगे। यहां से वह विभिन्न मार्गों का निरीक्षण करेंगे और फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
हर दिन 209 टन जैविक खाद बनाएगा प्लांट
CM योगी आज नैनी में बायो CNG प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा। प्रयागराज शहर में घरों, होटलों-रेस्तरां और मंदिरों से हर दिन 200 टन गीला कचरा निकलता है। अब प्रयागराज नगर निगम इस कचरे से सालाना 53 लाख रुपये कमाने जा रहा है। यानी जो सब्जियां, फल, फूल या बचा हुआ खाना कभी फेंक दिया जाता था, अब उनसे हर दिन 21500 किलो बायो CNG और 209 टन जैविक खाद बनाई जाएगी।
इस प्लांट की कुल क्षमता 343 टन प्रति दिन उत्पादन की है, PPP मॉडल से इस बायो CNG प्लांट का संचालन होगा, इसके लिए प्रयागराज नगर निगम ने 12.49 एकड़ जमीन नैनी के जहांगीराबाद में अरैल घाट के पास दी है। प्लांट का संचालन एवर एनवायरो रिसोर्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड करेगी, प्लांट के माध्यम से जैविक कचरे को ऊर्जा में बदलकर हर साल करीब 56700 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?