पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, निहत्थे लोगों पर हथियारों से हमला करना कायरता को दर्शाता है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की सरकार निंदा करती है और हम केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए, निहत्थे लोगों पर हथियारों से हमला करना कायरता को दर्शाता है। इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के एक-एक आंसुओं का बदला लिया जाएगा।
What's Your Reaction?






