IPS सुसाइड मामले पर CM सैनी का बयान, बोले- दोषी कितना भी प्रभावशाली हो, बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी और परिवार के साथ हुए अन्याय का न्याय दिया जाएगा
हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले की पूरी जांच कराएगी और परिवार के साथ हुए अन्याय का न्याय दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने विपक्ष को ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति न करने की नसीहत भी दी है।
बता दें कि हरियाणा के वरिष्ठ IPS वाई पूरन कुमार ने बीते 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली थी। उनके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें उन्होंने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
गौरतलब हो कि इस मामले में हरियाणा सरकार ने तेज कार्रवाई कार्रवाई करते हुए रोहतक के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया को पद से हटा दिया है और उनकी जगह सुरिंदर सिंह भोरिया को रोहतक का नया एसपी बनाया गया है।
What's Your Reaction?