फरीदाबाद में CM सैनी का कार्यक्रम, CM सैनी ने पिंक साइक्लोथॉन यात्रा को दिखाई हरी झंडी
नशा मुक्त हरियाणा के लिए शुरू किए गए अभियान तहत फरीदाबाद में पिंक साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया गया.

नशा मुक्त हरियाणा के लिए शुरू किए गए अभियान तहत फरीदाबाद में पिंक साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को फरीदाबाद से गुरुग्राम के लिए रवाना किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि ये सिर्फ एक यात्रा नहीं है, बल्कि नशे के खिलाफ बड़ा आंदोलन है. उन्होने यात्रा में शामिल हुए लोगों के प्रति आभार जताते हुए उन्हे अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी. इसके साथ ही सीएम सैनी ने लोगों को नशे दूर रहने और दूसरे लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई.
What's Your Reaction?






