IPS वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे CM सैनी, IPS की पत्नी अमनीत ने CM को सौंपा 2 पन्नों का शिकायत पत्र
सूत्रों का कहना है कि अमनीत पी. कुमार ने साफतौर से कहा है कि वह पोस्टमॉर्टम के समय खुद मौजूद रहेंगी और वीडियोग्राफी भी कराएंगी। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने IPS वाई पूरन की IAS पत्नी अमनीत से उनके चड़ीगढ़ सेक्टर चौबीस के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। यहां उन्होंने अमनीत के पति पूरन कुमार को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान करीब एक घंटे तक CM सैनी ने अलग कमरे में IAS अमनीत पी. कुमार के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान IAS अमनीत ने CM सैनी को 2 पन्नों की शिकायत सौंपी, जिसमें उन्होंने अपने पति के लिखे सुसाइड नोट में शामिल अधिकारियों को सस्पेंड करने, अरेस्ट करने और परिवार को सिक्योरिटी देने की मांग की।
इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी के साथ मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, जापान से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होते ही मुख्यमंत्री सैनी ने DGP शत्रुजीत कपूर से एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की थी। यहां CM ने DGP से सुसाइड मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी।
बता दें कि वाई पूरन कुमार के शव का अब तक पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है, उनकी पत्नी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे से चंडीगढ़ लौट आईं थी, लेकिन वह पोस्टमॉर्टम के लिए राजी नहीं हुईं। उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि जब उनकी बड़ी बेटी अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंच जाएगी, तब ही इस पर फैसला होगा।
पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि अमनीत पी. कुमार ने साफतौर से कहा है कि वह पोस्टमॉर्टम के समय खुद मौजूद रहेंगी और वीडियोग्राफी भी कराएंगी। इसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
What's Your Reaction?