CM सैनी ने लॉन्च किया 'हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट प्लान', प्रदेश में चलेंगी 105 नई इलेक्ट्रॉनिक बसें
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कचरे से भरी नदियों और तालाबों को लेकर भी सरकार गंभीर है और इस दिशा में बड़े पैमाने पर सफाई और पुनर्जीवन कार्य चलाए जा रहे हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में प्रदूषण पर रोकथाम के लिए 'हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025' लॉन्च किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि ये योजना प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।
पंचकूला के PWD रेस्ट हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह और एसीएस सुधीर राजपाल भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उद्योगों से निकलने वाले खतरनाक कचरे के निपटान के लिए फरीदाबाद में विशेष प्रबंधन स्थल तैयार किया गया है, इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण पर भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा कि कचरे से भरी नदियों और तालाबों को लेकर भी सरकार गंभीर है और इस दिशा में बड़े पैमाने पर सफाई और पुनर्जीवन कार्य चलाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?