CM सैनी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गोशाला को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

Apr 22, 2025 - 08:30
 18
CM सैनी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर का किया लोकार्पण
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को श्री माधव गोशाला ट्रस्ट की ओर से गांव सुखदर्शनपुर मट्टांवाली-रायपुररानी रोड पर बनाए गए भव्य श्री राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण किया। मंदिर का हाॅल इतना बड़ा है कि इसमें होने वाले कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गोशाला को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस माैके पर सीएम नायब सैनी ने गायों को चारा खिलाया और उनके रखरखाव की सराहना की। मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से गोशालाओं एवं बेसहारा गायों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया।

माधव गोशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजपाल गुप्ता, महामंत्री वीरेंद्र गर्ग, चेयरमैन कैलाश मित्तल, सलाहकार बृजलाल गर्ग, जीवन जिंदल, कुसुम कुमार गुप्ता ने मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों का स्वागत किया। आयोजकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्राइसिटी का सबसे भव्य मंदिर है। यहां एक भव्य हाल का निर्माण भी किया है, जिसमें करीब 1000 से अधिक लोग शामिल हो सकेंगे। कुसुम कुमार गुप्ता, तेजपाल गुप्ता और वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि गांव सुखदर्शनपुर में जहां यह भवन बना है, वहां आसपास कई बड़े गांव हैं लेकिन कोई बड़ा सामुदायिक केंद्र या हाल न होने के कारण लोग कार्यक्रम नहीं कर पाते थे। इसलिए इस भव्य हाल में वह अपने कार्यक्रम भी कर पाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow