अनिल विज की नाराजगी पर सीएम सैनी ने दी सफाई, जानिए क्या बोले नायब सैनी ?

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज के अपनी प्रदेश सरकार से नाराज होने और खुलकर बयान दिए जाने को लेकर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए विज को लेकर बयान दिया है।

Feb 4, 2025 - 17:52
 143
अनिल विज की नाराजगी पर सीएम सैनी ने दी सफाई, जानिए क्या बोले नायब सैनी ?
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज के अपनी प्रदेश सरकार से नाराज होने और खुलकर बयान दिए जाने को लेकर अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए विज को लेकर बयान दिया है। हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता है, कोई नाराजगी नहीं है। सभी अधिकारी सबकी (विज) और विधायकों की बात मानते हैं।

मीटिंग में देरी से पहुंचे अनिल विज

अनिल विज की ओर से सरकार को लेकर जिस प्रकार का मुखर रवैया अपनाया हुआ था, उसे देखकर लगता था कि वह आज की कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं होंगे, लेकिन इन सबके विपरीत अनिल विज मीटिंग में शामिल हुए। हालांकि वह करीब आधा घंटे देरी से मीटिंग पहुंचे। 

विज के मुखर होने पर हरकत में आई सरकार

बता दें कि सरकार का गठन होने पर ही अनिल विज ने चुनाव में उन्हें हरवाने और जान से मरवाने की साजिश किए जाने का आरोप लगाया था। अब सरकार के 100 दिन पूरे होने पर भी जब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अनिल विज ने मुखर रवैया अपनाया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सार्वजनिक तौर पर नाम लेते हुए उन पर भी जमकर हमला बोला था।

विज ने अंबाला के जनता के हितों की रक्षा के लिए किसान नेता डल्लेवाल की तरह आमरण अनशन तक करने की बात कह दी थी। विज के सख्त तेवर को देखते हुए सरकार हरकत में आई और अंबाला के डीसी को बदल दिया गया। वहीं, सिरसा में भी डीसी की ओर से शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में विज की ओर से दी गई शिकायत पर हैफेड के एक अधिकारी को चार्जशीट करने की सिफारिश कर दी गई। 


विज से मिले बीजेपी प्रदेश प्रभारी पूनिया

उधर, अनिल विज की नाराजगी के बाद भाजपा के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने उनके साथ मुलाकात की। हालांकि विज ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन चर्चा है कि दोनों के बीच उनकी नाराजगी और लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ दिए जा रहे बयान को लेकर ही चर्चा हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow