CM भगवंत सिंह मान ने किसानों को 20 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का किया एलान
सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जहां-जहां पानी कम हो गया है वहां की गिरदावरी करके जल्द रिपोर्ट दी जाए ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सभी विभागों के सचिवों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पंजाब के बाढ़ के बाद हालातों और बाढ़ में चल रहे राहत कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर्स भी इस उच्च स्तरीय बैठक शामिल हुए., बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 45 दिनों में बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे दिया जाएगा, साथ ही सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि जहां-जहां पानी कम हो गया है वहां की गिरदावरी करके जल्द रिपोर्ट दी जाए ताकि किसानों को जल्द मुआवजा दिया जाए।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि मैं खुद किसान परिवार से हूं, जब तक किसानों को मुआवजा ना मिल जाए तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। साथ ही उन्होंने इस आपदा के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान के लिए 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने का भी एलान किया।
What's Your Reaction?